अंबिकापुर,@पहले घर में लगी आग,फिर सिलेंडर में हुआ ब्लास्ट,सब कुछ खाक

Share

अंबिकापुर, 07 मार्च 2024 (घटती-घटना)। ग्राम कोचली लाल माटी में बुधवार की दोपहर एक घर में लगी आग से पूरा घर जलकर खाक हो गया। आग लगने की जानकारी होने पर जब गांव के लोग एकजुट हुए उसी समय जोरदार धमाके की आवाज के साथ घर में रखा गैस सिलेंडर भी ब्लास्ट हो गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
जानकारी के अनुसार बलरामपुर जिले के पस्ता थाना अंतर्गत ग्राम कोचली लाल माटी निवासी राजेश गुप्ता बुधवार को अयोध्या जाने के लिये अंबिकापुर गए हुए थे। उनकी पत्नी जो कि प्राइवेट स्कूल में शिक्षिका के पद पर हैं वे स्कूल गई हुई थीं तथा बच्चे भी पढऩे के लिए स्कूल गए हुए थे। राजेश गुप्ता की मां जो कि घर के बगल में सटे हुए एक दूसरे मकान में मौजूद थीं अचानक उन्हें अपने पुत्र के घर से धुआं निकलता दिखाई दिया। धुआं देखकर जब उन्होनें दरवाजा खोला तो वे भी आग की लपटों से घिर गईं। आग की लपटों से घिरी वृद्धा महिला की चीख पुकार सुनकर जब आसपास के लोग इकट्ठे हुए तब तक आग काफी तेज हो चुकी थी। किसी तरह से लोगों ने वृद्धा को आग से बचाते हुए बाहर निकाला। सैकड़ों की संख्या में मौके पर मौजूद लोग जैसे-तैसे करके आग बुझाने का प्रयास कर ही रहे थे कि अचानक घर में रखा गैस सिलेंडर भी जोरदार धमाके की आवाज के साथ फट गया। धमाके की आवाज सुनकर लोगों में भगदड़ मच गई। लोग घटनास्थल से दूर भागने लगे। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। काफी प्रयास के बाद भी लोग आग को नहीं बुझा सके और अंततः घर व उसमें रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। घटना की सूचना जैसे ही राजेश गुप्ता को मिली वे तत्काल अपनी यात्रा रद कर वापस घर के लिए रवाना हो गए। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है पर ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट भी हो सकता है। इस घटना में पीडि़त परिवार को कितने का नुकसान हुआ है अभी इसका आंकलन नहीं किया जा सका है। मामले की सूचना मिलने पर पस्ता थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंचकर घटना की जांच में लगी हुई थी।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply