अंबिकापुर@महाशिवरात्रि पर धूमधाम से निकलेगी भगवान शिव की बारात

Share


अंबिकापुर,07 मार्च 2024 (घटती-घटना)। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिवशंकर कीर्तन मण्डली केदारपुर द्वारा महाशिवरात्रि पर्व 2024 के अवसर पर भगवान शिव की ऐतिहासिक बारात धूमधाम से निकाला जाएगा। यह आयोजन विगत 44 वर्षों चला आ रहा है। इस संबंध में बारात एवं मण्डली के संयुक्त कार्यक्रम प्रभारी भोला नाथ विश्वकर्मा एवं संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि शिव बारात की सभी तैयारियां जोरों पर है। उन्होंने बताया कि प्रति वर्ष बारात में शामिल होने वाले भक्तगणों की संख्या में काफी वृद्धि देखी जा रही है, इसे ध्यान में रखते हुए सभी कार्यक्रम निर्धारित किये जा चुके है ताकि यातायात व्यवस्था भी प्रभावित न हो तथा किसी भी प्रकार की कोई परेशानियों का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि भगवान शिव की आकर्षक बारात शुक्रवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर दोपहर 2 बजे शिव मंदिर सहेली गली प्रतापपुर नाका से ढोल, नगाड़े बाजे-गाजे, अबीर गुलाल एवं चम-पटाखों के साथ प्रस्थान करेगी। बारात के दौरान स्थान-स्थान पर भूत-प्रेत, चुडैल, नाग, गन्धर्व एवं किन्नरों द्वारा बारात का स्वागत किया जायेगा। बारात पूर्व निर्धारित मार्ग होते हुए गौरी मंदिर पुलिस लाईन पहुंचेगी, जहां रात्रि में शुभ विवाह सम्पन्न होगा तथा दूसरे दिन शनिवार को सहेली गली, केदारपुर स्थित भगवान शिवमंदिर प्रांगण में आर्शीवाद समारोह के रूप में महाआरती पश्चात शाम 7 बजे से विशाल भंडारा का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर सभी शिवभक्तगों से अनुरोध किया गया है कि अधिक से अधिक संख्या में भगवान शिव के बारात में शामिल होएं और भंडारे कि दिन प्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागी बने। महाशिवरात्रि शुक्रवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। इसे लेकर जिला मुख्यिालय अंबिकापुर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के शिव मंदिरों में तैयारी पूर्ण कर ली गई है। मंदिरो को विशेष आकर्षक लाइट से सजाए गए हैं। इसे लेकर पूजा समितियों द्वारा मंदिरों के रंगाई पुताई की तैयारी पूर्व से ही शुरू कर दी गई थी। शहर के चौपाटी स्थित शिव मंदिर, नमनाकला, गांधीनगर, साीपारा, दर्रीपारा, महामाया मंदिर, दुर्गा मंदिरों में महाशिवरात्रि को लेकर तैयारी पूर्ण कर ली गई। मंदिरों में सुबह से ही भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। वहीं दोपहर बाद प्रसाद वितरण व भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा।


Share

Check Also

मनेन्द्रगढ़@होटल हसदेव इन के संचालक ने मंत्री के पीए से हस्तक्षेप करा अतिक्रमण हटाने दो दिन का समय मांगा पर हटाया नहीं

Share होटल हसदेव इन अतिक्रमण मामला,गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने प्रशासन पर निष्कि्रयता का लगाया आरोप …

Leave a Reply