अंबिकापुर, 07 मार्च 2024 (घटती-घटना)। उदयपुर थाना क्षेत्र में दो साल पूर्व दो आरोपियों ने एटीएम कार्ड बदलकर 1 लाख 14 हजार 8 सौ रुपए की धोखाधड़ी कर लिया था। इस मामले में उदयपुर पुलिस ने एक आरोपी को बिहार के नवादा जिले से गिरफ्तार किया है। वहीं दूसरा आरोपी फरार है।
रामलखन सिंह उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रामनगर का रहने वाला है। 2 मार्च 2022 को रामलखन का भाई उसका एटीएम कार्ड लेकर उदयपुर के एसबीआई एटीएम मशीन में रुपए निकालने गए था। इस दौरान दो अज्ञात व्यक्ति ने रुपए निकालने के दौरान सहयोग करने के नाम पर उसका एटीएम कार्ड बदल दिया था। इसके बाद 1 लाख 14 हजार 8 सौ रुपए निकाल लिए थे। रामलखन ने मामले की रिपोर्ट उदयपुर थाना में दर्ज कराई थी। पुलिस अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही थी। वहीं साइबर सेल की मदद से पुलिस ने अभिषेक कुमार उर्फ राहुल उर्फ अमित उम्र 24 वर्ष निवासी पटेलनगर नवादा बिहार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420, 419, 34 रव 66(सी) आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। वहीं घटना में शामिल मुख्य आरोपी फरार है। कार्रवाई के दौरान निरीक्षक कुमारी चंद्राकर, प्रधान आरक्षक शत्रुधन सिंह, आरक्षक रविन्द्र साहू, वीरेंद्र पैकरा शामिल रहे।
