लखनपुर, 07 मार्च 2024 (घटती-घटना)। लखनपुर वन परीक्षेत्र अंतर्गत रेहमला जंगल में हो रहे पेड़ कटाई के मामले में वन विभाग की टीम ने आरा मशीन जप्त किया है।लकड़ी तस्कर द्वारा मजदूरों को पैसा देकर रेमहला जंगल स्थित स्थित विशालकाय सेमर के पेड़ को आरा मशीन से काटा जा रहा था सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आरा मशीन जप्त करते हुए पीओआर की कार्रवाई की जा रही है। मजदूर बबलू और नामिक से मिली जानकारी के मुताबिक लकड़ी तस्कर पवन यादव खजुरी निवासी के कहने पर दो मजदुर लखनपुर वन परिक्षेत्र के रेमहला जंगल स्थित सेमर पेड़ को आरा मशीन से काटने का कार्य किया जा रहा था। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आरा मशीन जप्त करते हुए पी ओ आर की कार्रवाई की जा रही है। गौरतलब है की लकड़ी तस्करों के इतने हौसले बुलंद हो चुके हैं। दिनदहाड़े दिनदहाड़े जंगलों और सड़क किनारे खड़े पेड़ो को आरा मशीनों से कटाई कर रात केअंधेरों में लकड़ी तस्करी की जा रही है। इस पूरी कार्यवाही में सरकल प्रभारी सियाराम वर्मा, अरुण दुबे, रमेश यादव ,अमित लकड़ा सक्रिय रहे।
