Breaking News

कोरबा@लोकसभा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत के मुख्य आतिथ्य में जिला कांग्रेस कोरबा शहर की विस्तारित बैठक हुई संपन्न

Share

कोरबा,06 मार्च 2024 (घटती-घटना)। जिला कांग्रेस कोरबा शहर की विस्तारित बैठक कोरबा लोकसभा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत के मुख्य आतिथ्य में हुआ संपन्न । बैठक को सम्बोधित करते हुए कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में हम सभी कांग्रेसजनों को पूरी मुस्तैदी के साथ एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए कार्य करना है। पार्टी के द्वारा जिसे भी लोकसभा का प्रत्याशी बनाया जाता है उसे प्रचंड मतो से विजयी बनाना है। साथ ही कांग्रेस पार्टी ने देश की आजादी की लड़ाई से लेकर स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद भी राष्ट्र के निर्माण और विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है उसे जन-जन तक पहुंचाना है और भारतीय जनता पार्टी के पिछले 10 वर्ष के कुशासन में बढ़ती मंहगाई, बढ़ती बेरोजगारी को भी आम जनता को बताना है। उन्होने आगे कहा कि देश के आजाद होने के बाद कांग्रेस की सरकारो ने न सिर्फ कृषि के क्षेत्र में बल्कि उद्योगो के क्षेत्र में बड़ी तरक्की करते हुए देश को समृद्ध बनाया। संचार क्रांति के क्षेत्र में भारत को विश्व के मानचित्र पर बड़ी पहचान दिलाई। बैठक में ग्रामीण जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल ने बताया कि त्याग, तपस्या और बलिदान, ये है कांग्रेस की पहचान। इस आदर्श वाक्य को स्थापित करते हुए जिस प्रकार हमारे सभी कांग्रेस के नेताओं ने काम किया है। इस बात को जन-जन तक पहुंचाना है। पूरे आत्मविश्वास के साथ सभी कार्यकर्ताओं को चुनाव अभियान में जुट जाना है। कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन जिलाध्यक्ष श्रीमती सपना चौहान द्वारा दिया गया इसके अतिरिक्त मनहरण राठौर, राजेंद्र पालीवाल, लॉक अध्यक्ष सनीस कुमार, महेन्द्र सिंह चौहान आदि ने भी अपना सुझाव दिया। धन्यवाद ज्ञापन लॉक अध्यक्ष दुष्यंत शर्मा ने दिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ। इस अवसर पर कुसुम द्विवेदी,, संतोष राठौर, रोपा तिर्की, मस्तुल सिंह कंवर, सनिष कुमार, दुष्यंत शर्मा, अनुज जायसवाल, राजेन्द्र सूर्यवंशी, सुखसागर निर्मलकर, प्रदीप जायसवाल, रामगोपाल यादव, बसंत कुमार चन्द्रा, रवि सिंह चंदेल, अभिनव तिवारी, प्रेमलता मिश्रा, राकेश पंकज, अमित सिंह, राजेन्द्र कुमार पालीवाल, अभिनव तिवारी, शेख शाहिद, गजानंद प्रसाद साहू, प्रदीप पुरायणे, महेन्द्र सिंह चौहान, आरिफ खान सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।


Share

Check Also

रायपुर,@10 बाल आरोपी माना संप्रेक्षण गृह से हुए फरार

Share ‘ रायपुर,29 जून 2024 (ए)। राजधानी रायपुर के माना में स्थित बाल संप्रेक्षण गृह …

Leave a Reply

error: Content is protected !!