रायपुर@सीजीपीएसपी 2021-22 के सिलेक्शन घोटाले की सीबीआई जांच को लेकर अधिसूचना जारी

Share


रायपुर,06 मार्च 2024(ए)।
सीजीपीएसपी 2021-22 की सिलेक्शन लिस्ट विवादों में घिरी रही है। जिसका भाजपा ने विधानसभा चुनाव के दौरान अपने मेनिफेस्टो मेंसीजीपीएसपी घोटाले की सीबीआई जांच का जिक्र किया था। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में हुए भर्ती घोटाले की जांच सीबीआईको सौंप दी गई है। इसके बाद आज राज्य सरकार ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।
परीक्षा में आयोग के तत्कालीन चेयरमैन, कांग्रेस नेताओं और अधिकारियों के रिश्तेदारों के सिलेक्शन का आरोप है। इसे लेकर एसीबी और बालोद के अर्जुंदा थाने में एफ आई आर दर्ज कराई गई थी। इसमें आयोग के पूर्व चेयरमैन टामन सोनवानी, पूर्व सचिव जीवन किशोर ध्रूव, परीक्षा नियंत्रक सहित अन्य अफसरों और नेताओं का नाम है। वहीं 15 फरवरी को बालोद के एक अभ्यर्थी ने अर्जुंदा में लिखित में शिकायत दी थी।अभ्यर्थी 2021 में पीएससी की परीक्षा शामिल हुआ था। अभ्यर्थी ने अपनी शिकायत में बताया थी कि, वह ​प्रिलिम्स और मेंस पास होने के बाद इंटरव्यू तक पहुंचा। उसका इंटरव्यू भी अच्छा गया, लेकिन चयन नहीं हुआ। जबकि कुछ लोग इंटरव्यू से तुरंत निकल गए। उसके बाद भी उनका चयन हो गया।


Share

Check Also

रायपुर,@10 बाल आरोपी माना संप्रेक्षण गृह से हुए फरार

Share ‘ रायपुर,29 जून 2024 (ए)। राजधानी रायपुर के माना में स्थित बाल संप्रेक्षण गृह …

Leave a Reply

error: Content is protected !!