कलकत्ता,06 मार्च 2024 (ए)। हाईकोर्ट के दो दिन में दूसरे आदेश के बाद बंगाल पुलिस ने हैंडओवर किया
दिल्ली/कोलकाता कलकत्ता हाईकोर्ट के दूसरे आदेश के बाद बंगाल पुलिस ने शाहजहां शेख को सीबीआई के हवाले कर दिया। जांच एजेंसी की एक टीम बुधवार शाम 3ः45 बजे पुलिस हेडम्ॉर्टर पहुंची। शाम 6ः30 के बाद सीबीआई को शाहजहां की कस्टडी मिली। सीबीआई अब शाहजहां को मेडिकल टेस्ट कराने ले गई है। गुरुवार से उससे पूछताछ शुरू की जाएगी। इससे पहले बंगाल पुलिस की सीआईडी ने शेख को सीबीआई के सुपुर्द करने से पहले उसका मेडिकल टेस्ट कराया था। मंगलवार को हाईकोर्ट ने 4ः30 बजे बंगाल पुलिस को शाहजहां को केंद्रीय जांच एजेंसी को सौंपने का आदेश दिया था। पुलिस ने कहा था कि मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में है। इसलिए शाहजहां को सौंप नहीं सकते। इसके बाद सीबीआई दो घंटे के इंतजार के बाद लौट गई थी।
बुधवार को हाईकोर्ट ने मामले में दोबारा दखल दी। कोर्ट ने कहा- शाम 4.15 बजे तक शाहजहां शेख की कस्टडी सीबीआई को देने का आदेश दिया था।
