नई दिल्ली@पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन की सिफारिश

Share

नई दिल्ली,06 मार्च 2024 (ए)। पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में टीएमसी दफ्तर के अंदर महिलाओं के साथ हुई शर्मनाक घटनाओं को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने संदेशखाली को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को एक रिपोर्ट सौंपी है। रिपोर्ट में आयोग ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने, संदेशखाली पुलिस स्टेशन में तैनात पुलिस कर्मियों को बदलने, खुफिया जानकारी एकत्र करने वाले तंत्र को मजबूत करने समेत कई सिफारिशें की हैं। उधर, संदेशखाली प्रकरण पर गिरफ्तार मुख्य आरोपी और टीएमसी नेता शाहजहां शेख पर भी बंगाल सरकार मुश्किल में है। कलकत्ता हाई कोर्ट ने एक बार फिर शेख को सीबीआई सौंपने के लिए बंगाल सरकार को नया आदेश जारी किया है।
इससे पहले एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात की और पिछले महीने संदेशखाली क्षेत्र में आयोग की टीम की प्रतिक्रिया के आधार पर अपनी रिपोर्ट सौंपी। राष्ट्रपति को सौंपी रिपोर्ट में आयोग ने पश्चिम बंगाल के बशीरहाट जिले में, विशेषकर टीएमसी पार्टी कार्यालय के परिसर में महिलाओं के खिलाफ की गई हिंसा और जघन्य कृत्यों का विवरण दिया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि शाहजहां शेख और उनके सहयोगियों पर महिलाओं को गैरकानूनी तरीके से कैद करने, उनके साथ बलात्कार, छेड़छाड़ और शारीरिक शोषण करने का आरोप है।
एनसीडब्ल्यू ने आरोप लगाया, शाहजहां शेख के आपराधिक रिकॉर्ड और उनके खिलाफ कई शिकायतों के बावजूद, आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।


Share

Check Also

बेगूसराय@ अपराधियों ने घर में घुसकर लड़की पर फें का तेजाब

Share बेगूसराय,06 अप्रैल 2025 (ए)। बिहार में एक लड़की पर तेजाब से हमला कर अपराधियों …

Leave a Reply