प्रतापपुर,@रिशु हत्याकांड आरोपियों के 3 घरों को मजदूर लगवाकर तोड़ा गया

Share

प्रतापपुर,06 मार्च 2024 (घटती-घटना)। रिशु हत्याकांड के बाद लगातार आरोपियों के घरों को प्रशासन द्वारा ध्वस्त करा दिया गया। बुधवार को 2 आरोपियों के 3 मकानों को तोड़ा गया है। इस दौरान प्रतापपुर में गहमागहमी की स्थिति पूरे दिन रही। जिला प्रशासन द्वारा मंगलवार की शाम को ही बैरिकेट कर दिया गया था। मौके पर नगर पंचायत, बिजली विभाग, प्रशासन, पुलिस सभी बड़ी संख्या में मौजूद हैं। बैरिकेड के पास बड़ी संख्या में नागरिकों की भीड़ जमा हो गई थी, जिसे पुलिस बल ने तितर बितर करते हुए दूर हटा दिया। बिजली विभाग द्वारा लाइट की सप्लाई भी काटी गई है। पुलिस-प्रशासन की टीम कजा हटाने के लिए सुबह ही बुलडोजर लेकर पहुंच गई थी। इस बीच अफसरों के कॉल आने पर बुलडोजर को वापस भेज दिया गया। इसके बाद बड़ी संख्या में मजदूरों को बुलाकर पहले आरोपी शिवम सोनी के पिता कमलेश सोनी और उसके चाचा का घर तोड़ा गया। फिर टीम दूसरे आरोपी विशाल ताम्रकर के घर पहुंची और उसे भी तोड़ दिया। कार्रवाई से पहले नगर पंचायत के सहयोग से दोनों आरोपियों के घरों से सामान बाहर निकलवाया गया। इससे पहले प्रशासन ने 6 घरों का कजा हटाने का नोटिस दिया था। जिसमें से 2 ने कमिश्नर कार्यालय से स्टे ले लिया है। रिशु की हत्या से आक्रोशित लोगों ने आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग की थी। इसे लेकर प्रदर्शन भी किया गया था। वहीं पूर्व मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह ने भी 2 मार्च को रिशु के परिजनों से मुलाकात की थी। प्रतापपुर तहसीलदार पुष्पेंद्र पात्रे ने एक सप्ताह पहले हनुमान मंदिर के सामने स्थित आरोपियों सहित अन्य कजाधारियों को नोटिस दिया था। एसडीएम न्यायालय से बेजा कजा हटाने का आदेश जारी कर दिया गया है। पुलिस ने रविवार को शव का डीएनए टेस्ट कराने के बाद शव के अवशेषों को रिशु के पिता अशोक कश्यप को सौंपा था। जिससे उसका अंतिम संस्कार किया जा सके। इसके बाद पिता अशोक कश्यप ने कहा था कि जब तक आरोपियों के घर नहीं टूटेगा, वे रिशु के शव का विधिवत अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।
पुलिस ने दो आरोपी को भेज चुकी है जेल
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर करसी जंगल से रिशु कश्यप के शव की कुछ जली हुई हड्डियां ही बरामद की थी। रविवार को फॉरेंसिक एक्सपर्ट कुलदीप कुजूर की मौजूदगी में डीएनए टेस्ट के लिए रिशु के माता-पिता का लड सैंपल लिया गया और शिनाख्त हुई। 29 जनवरी को रिशु कश्यप के 2 पड़ोसी युवकों ने उसका अपहरण कर लिया था। उसके पिता से 6 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। जब रकम नहीं मिली तो आरोपियों ने बच्चे की हत्या कर दी थी। पुलिस ने 26 फरवरी को शुभम सोनी (26) और विशाल ताम्रकार (28) को गिरफ्तार किया है।


Share

Check Also

कोरबा @राष्ट्र निर्माण में पुलिस की भूमिका विषय पर कोरबा पुलिस द्वारा स्कूल एवं कोलेज मे प्रतियोगिता आयोजित

Share कोरबा 27 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार पुलिस स्मृति दिवस (21 …

Leave a Reply