दुर्घटना से बचने का सरल उपाय,नशा का सेवन कर वाहन न चलाए
-संवाददाता-
कोरबा,05 मार्च 2024 (घटती-घटना)। जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर विशेष अभियान चलाकर थाना/चौकी के मुख्य मार्ग, चौक चौराहों पर पेट्रोलिंग किया गया। इसी कड़ी में दिनांक 04/03/2024 को थाना चौकी एवं यातायात के द्वारा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त से सख़्त कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया, जिस पर जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी थाना/चौकी एवं यातायात के द्वारा लाइसेंस निलंबन की कार्यवाही किया गया है। लाइसेंस निलंबन की कार्यवाही कुल 106 लोगों पर किया गया है ढ्ढ जिसमें शराब पीकर वाहन चलाना- 68,ओवर स्पीड वाहन चलाना- 07,बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाना- 28 , धारा 304 भादवि के तहत- 03 ।
कोरबा पुलिस के द्वारा अलग-अलग जगह पर ओवर स्पीड वाहन चलाने वालों पर कार्यवाही करते हुए 22 प्रकरणों में लगभग कुल 35000 रुपए वसूले गए साथ ही पुलिस द्वारा यह भी जानकारी दी गई है के, नशे में वाहन चलाने या यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर तीन माह के लिए लाइसेंस किया जाएगा निलंबित ढ्ढ यदि दोबारा नियमों का उल्लंघन करना पाया गया तो उक्त व्यक्ति के लाइसेंस को किया जाएगा निरस्त। सजग अभियान के तहत कोरबा पुलिस टीम द्वारा लगातार यातायात नियमों का उल्लंघन पर कार्यवाही जारी रहेगी साथ ही पुलिस टीम ने जिले वासियों से अपील की है के लोग किसी भी प्रकार के नशा पदार्थों के सेवन से बचें एवं नशा का सेवन कर वाहन न चलाए , क्योंकि जीवन अमूल्य है, इसे दुर्घटना में शामिल कर यूं ही खोने ना दे।