- संवाददाता –
अंबिकापुर,05 मार्च 2024 (घटती-घटना)। यातायात नियमों को पालन नहीं करने वालों पर सरगुजा पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस अभियान के तहत सोमवार को 64 वाहन चालकों से 29 हजार 950 रुपए समन शुल्क वसूले गए हैं। सरगुजा पुलिस द्वारा पिछले कई दिनों से यातायात नियमों के प्रति जागरुकता लाने के लिए चालानी कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान अगर कोई यातायात नियमों का उल्लंघन करते वाहन चलाते पाए जाने पर पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है।
