लखनपुर @चार किलोमीटर पहाड़ चढ़कर सहायक खंड शिक्षा अधिकारी निरीक्षण करने पहुंचे,स्कूल शिक्षक नदारत,नोटिस जारी

Share

– संवाददाता –
लखनपुर,05 मार्च 2024 (घटती-घटना)।
लखनपुर सहायक खंड शिक्षा अधिकारी मनोज तिवारी 5 मार्च दिन मंगलवार को लखनपुर विकासखंड के सुदूर वनाचल के कुन्नी, तिरकेला, ढोढा केसरा पटकुरा सहित 4 किलोमीटर पहाड़ चढ़कर प्राथमिक शाला घटोन का औचक निरीक्षण किया। शिक्षक के नदारत मिलने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक सहायक खंड शिक्षा अधिकारी मनोज तिवारी विकासखंड के ग्राम कुन्नी, तिरकेला , ढोढ़ा केसरा, पटकुरा के प्राथमिक और माध्यमिक शाला का निरीक्षण किया। इन स्कूलों मै व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गई। तो वहीं 4 किलोमीटर पहाड़ चढ़कर सहायक खंड शिक्षा अधिकारी आश्रित ग्राम घटोन के प्राथमिक शाला का निरीक्षण करने पहुंचे जहां शिक्षक नदारत मिले वहीं सहायक खंड शिक्षा अधिकारी मनोज तिवारी ने स्कूल के बच्चों से मध्यान भोजन व शिक्षक के उपस्थिति को लेकर पूछताछ की जहां बच्चों के द्वारा मध्यान भोजन मिलने की बात कहते हुए कभी-कभी स्कूल में शिक्षक के आने की बात कही। घटोन प्राथमिक शाला शिक्षक के नदारत मिले पर सहायक खंड शिक्षा अधिकारी मनोज तिवारी ने कारण बताओं नोटिस जारी कर तीन दिवस के भीतर जवाब मांगा है समय सीमा के भीतर जवाब प्रस्तुत नहीं किए जाने पर कार्यवाही की जावेगी।


Share

Check Also

कोरबा@खुले में बिक रहे मांस से जनजीवन के स्वास्थ्य पर मंडरा रहा खतरा

Share कोरबा¸,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। जिले के कई क्षेत्र में खुले में बिक रहे मांस …

Leave a Reply