अंबिकापुर@अभियान चलाकर 9 स्थाई व 57गिरफ्तारी वारंट किए गए तामिल

Share

  • संवाददाता –
    अंबिकापुर, 05 मार्च 2024 (घटती-घटना)।
    सरगुजा पुलिस द्वारा अभियान ईगल 2 के तहत वर्षों से लुक छिप कर रह रहे स्थाई, गिरफ्तारी वारंटियों पर नकेल कसते हुए आरोपियों की धरपकड़ की गई। जिला मुख्यालय एवं प्रत्येक थाना स्तर पर थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में लंबित स्थाई वारंटियों एवं गिरफ्तारी वारंटियों की तामिली अभियान चलाकर शीघ्र धरपकड़ कर न्यायालय में पेश करने हेतु निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में सरगुजा पुलिस द्वारा अभियान ईगल 2 के तहत वारंटियों की धर पकड़ की गई। जिले के समस्त थानों से कुल 9 स्थाई वारंट एवं 57 गिरफ्तारी वारंट कुल 66 वारंट तामिल किया गया है, सरगुजा पुलिस द्वारा वारंटियों के खिलाफ यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।

Share

Check Also

सूरजपुर@कुदरगढ़ देवी दर्शन से लौटते वक्त हादसा, कार की टक्कर से पिता की मौत,बेटी घायल

Share सूरजपुर 06 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। छाीसगढ़ के सूरजपुर में कुदरगढ़ देवी धाम से वापस …

Leave a Reply