सूरजपुर@महिला एएसआई ही धोखाधड़ी का हो गई शिकार

Share

  • संवाददाता –
    सूरजपुर,05 मार्च 2024 (घटती-घटना)
    । जिले में धोखाधड़ी का एक गंभीर मामला सामने आया है जिसमें एक महिला एएसआई ही धोखाधड़ी का शिकार हो गई और न्याय पाने के लिए 2 साल तक स्थानीय थाना से लेकर एसपी और कलेक्टर से गुहार लगाती रही, लेकिन जब उसे न्याय नहीं मिल सका तब आखिरकार उसने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया जिसके बाद कोर्ट के द्वारा तात्कालीन तहसीलदार, पटवारी और एक महिला सहित चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिया , दरअसल यह पूरा मामला सूरजपुर के भैयाथान इलाके का है,, जहां एसएआई मंजू सिंह के पास, 2021 में भटगांव निवासी आरोपी किशोर यादव पहुंचा और बताया की डुमरिया गांव में 3.30 हेक्टेयर एक बहुत अच्छी जमीन है, जो आपको बहुत अच्छी कीमत पर मिल जाएगी,, आरोपी के द्वारा बताया गया कि यह जमीन डुमरिया गांव में रहने वाली रामप्यारी का है,, इसके बाद पीडि़त मंजू सिंह ने जमीन संबंधित दस्तावेज के बारे में तहसीलदार और पटवारी से बात की तो उनके द्वारा भी यह बताया गया कि इस जमीन की मालिक रामप्यारी ही है और जमीन में किसी तरह का कोई विवाद नहीं है,,, इसके बाद अलग-अलग अकाउंट में मंजू सिंह से 10 लाख से ज्यादा की राशि आरोपियों ने ली,, जब पीडि़त इस जमीन को अपने नाम पर ट्रांसफर करने के लिए रजिस्टार ऑफिस पहुंची, तब उसे इस बात की जानकारी हुई कि वह ठगी की शिकार हो गई है, क्योंकि जिस जमीन को मंजू ने 10 लाख से ज्यादा की कीमत पर खरीदा है वह जमीन सरकारी है,, इसके बाद मंजू सिंह ने भटगांव थाने में शिकायत दर्ज कराई लेकिन कोई भी कार्यवाही न होने पर उसने एसपी ऑफिस सूरजपुर में भी फरियाद लगाई लेकिन वहां भी सुनवाई न होने के बाद उसने कलेक्टर सूरजपुर से भी गुहार लगाई लेकिन कहीं पर भी न्याय न मिलने पर आखिरकार पीडि़त ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया और न्यायालय के द्वारा प्रतीक जायसवाल तहसीलदार , संतोष सिंह हल्का पटवारी, किशोर यादव और रामप्यारी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471,406 और 120 बी के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में प्रस्तुत करने का आदेश दिया है,, इसके बाद भटगांव पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है,, लेकिन इस पूरे मामले में सबसे बड़ा सवाल यह है कि अगर पुलिस विभाग की महिला अधिकारी को ही पुलिस के द्वारा न्याय नहीं मिल पाया, तो आम लोगों की स्थिति क्या होगी इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है ।

Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply