उमरिया@टाइगर रिजर्व में फिर एक बाघ की मौत55 दिनों के अंदर सातवें बाघ की गई जान

Share

उमरिया,05 मार्च 2024 (ए)। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघ की मौत का सिलसिला जारी है। एक बार फिर पनपथा कोर के बीट हरदी के कक्ष क्रस्न-455 में नर बाघ का शव मिला। बांधव गढ़ टाइगर रिजर्व में 55 दिनों के अंदर 7वें बाघ की मौत हुई है। लागतार बाघ की हो रही मौत को देख कर लग रहा है जैसे पार्क प्रबंधन रिकॉर्ड बनाने में जुटा है। पार्क प्रबंधन की लापरवाही को लेकर ऐसा लग रहा की मध्यप्रदेश को मिला टाईगर स्टेट का दर्जा कही छीन न जाए।
बताया गया है कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पनपथा कोर रेंज में बाघ का शव पाया गया है। पनपथा कोर रेंज के हरदी बीट कक्षा -455 में बाघ का शव मिला। इस बाघ के शव पाए जाने के बाद इस साल अभी तक सात बाघों की मौत हो चुकी है।एक के बाद एक बाघ की मौत के बाद बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मॉनिटरिंग सिस्टम के दावों की पोल खुलते हुए नजर आ रही है। अगर ऐसा ही होते रहा तो पार्क प्रबंधन की लापरवाही से मध्यप्रदेश से टाईगर स्टेट का दर्जा छीन जाएगा।


Share

Check Also

गुना@ अपनी प्रेमिका को पाने के लिए मुसलमान लड़का बना हिन्दू

Share गुना,27 अक्टूबर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के गुना जिले में प्रेम प्रसंग का एक …

Leave a Reply