नई दिल्ली@वैजयंती माला को लेकर प्रधानमंत्री मोदी के ‘इस’ कदम की हर तरफ हो रही है सराहना

Share


नई दिल्ली,05 मार्च 2024 (ए)।
कुछ दिन पहले 90 साल की उम्र में वैजयंती माला द्वारा अयोध्या राम मंदिर इलाके में किया गया डांस खूब चर्चा में रहा था। वैजयंतीमल ने सुंदर भरतनाट्यम नृत्य किया और यह 90 वर्ष की उम्र किया गया एक आश्चर्यजनक नृत्य था। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने वैजयंती माला से मुलाकात की। मोदी ने वैजयंती माला से मुलाकात का जबरदस्त अनुभव साझा किया। इस दौरे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। वैजयंती माला के साथ अपनी मुलाकात की तस्वीरें शेयर करते हुए पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा चेन्नई में वैजयंती माला जी से मिलकर खुशी हुई। उन्हें हाल ही में पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए पूरे भारतीय सिनेमा में उनकी सराहना भी की जा रही है। प्रधानमंत्री मोदी हाथ जोड़कर अभिनेत्री वैजयंती माला का अभिवादन करते नजर आए। मोदी के इस सम्मान जनक कदम की हर तरफ सराहना हो रही है। कुछ दिन पहले ही वैजयंती माला को पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। इससे पहले उन्हें 1968 में भारत सरकार द्वारा चौथे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म श्री से सम्मानित किया गया था। 90 साल की उम्र में वैजयंती माला का कला प्रेम निश्चित रूप से सराहनीय है।


Share

Check Also

बेगूसराय@ अपराधियों ने घर में घुसकर लड़की पर फें का तेजाब

Share बेगूसराय,06 अप्रैल 2025 (ए)। बिहार में एक लड़की पर तेजाब से हमला कर अपराधियों …

Leave a Reply