अंबिकापुर@बाइक चोरी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

Share

  • संवाददाता –
    अंबिकापुर,04 मार्च 2024 (घटती-घटना)।
    बाइक चोरी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कजे से चोरी की बाइक भी बरामद की है। आरोपी 26 जनवारी को ऑक्सीजन पार्क से चोरी की थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
    पुलिस के अनुसार संजय प्रजापति संत गहिरा गुरु वार्ड बहेरापारा थाना कोतवाली का रहने वाला है। 26 जनवारी को संजय का भाई बाइक से ऑक्सीजन पार्क घुमने गया था। पार्क घुमकर वापस आया तो उसकी बाइक पार्क के बाहर नहीं थी। किसी अज्ञात द्वारा चोरी कर ली गई थी। संजय ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई थी। पुलिस मामले में विवेचना कर रही थी। विवेचना के दौरान पुलिस ने संदेही रोशन केरकेट्टा उम्र 23 वर्ष निवासी लुचकी लालमाटी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वह बाइक चोरी करने की बात स्वीकार की। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कजे से चोरी की बाइक भी बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।

Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply