अंबिकापुर@निजी अस्पताल से रुपए व डीबीआरचोरी करने वाला कर्मचारी गिरफ्तार

Share

– संवाददाता –
अंबिकापुर,04 मार्च 2024 (घटती-घटना)।
सीतापुर थाना क्षेत्र स्थित एक निजी अस्पताल के केबिन से 2 मार्च को अज्ञात चोर द्वारा 56 हजार रुपए नकदी व डीबीआर चोरी कर ली थी। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कजे से चोरी गई रुपए व डीबीआर भी बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
जानकारी के अनुसार सीतापुर थाना क्षेत्र के निजी अस्पताल में 2 मार्च की रात को अज्ञात चोर द्वारा केबिन रखा 56 हजार रुपए नकदी व अस्पताल में लगे डीबीआर चोरी कर ले गए थे। मामले की रिपोर्ट सीतापुर निवासी एसएन पैकरा ने थाना में दर्ज कराई थी। पुलिस अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी थी। विवेचना के दौरान पुलिस ने अस्पताल में कार्यरत कर्मचारी राजेश महेश उम्र 27 वर्ष निवासी जामढोढ़ी थाना सीतापुर को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई तो वह चोरी करने की बात स्वीकार ली। वह पुलिस को बताया कि घटना दिवस अस्पताल में ही रूक गया था और केबिन का दरवाजा तोडक¸र नकदी व डीबीआर चोरी कर लिया था। पुलिस ने आरोपी के कजे से चोरी की रुपए 55 हजार व डीबीआर बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply