- संवाददाता –
अंबिकापुर, 04 मार्च 2024 (घटती-घटना)। क्रेडिट कार्ड बंद कराने का झांसा देकर एक व्यक्ति से 91 हजार 170 रुपए ऑनलाइन ठगी कर ली गई थी। इस मामले में मणिपुर पुलिस ने एक आरोपी को जौनपुर यूपी से गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस को आरोपी के कजे से ठगी की रुपए बरामद करने में सफलता मिली है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
जानकारी के अनुसार अगस्त राम पैकरा उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम निम्हा का रहने वाला है। इसके नाम से के्रडिट कार्ड है। 2 जनवरी को अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर अगस्त राम को बोला की आपका के्रेडिट कार्ड बंद करा देंगे। के्रेडिट कार्ड बंद कराने के लिए उसे झांसे में लेकर ओटीपी नंबर पूछकर उसके खाते से कुल 91 हजार 170 रुपए ट्रांजेक्शन कर लिया। अगस्त राम ने मामले की रिपोर्ट मणिपुर थाना में दर्ज कराई थी। पुलिस अज्ञात के खिलाफ धारा 420, 66 डी व आईटीएक्ट के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी थी। विवेचना के दौरान पुलिस ने तकनिकी सहायता से आरोपी ररोहित वर्मा उम्र 28 वर्ष निवासी पुरानी बाजार केराकट जौनपुर यूपी से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कजे से ठगी गई कुल रकम भी बरामद करने में सफलता पाई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
