प्रतापपुर@अस्थियों का होगा डीएनए टेस्ट,पुलिस नेलिया रिशु के माता-पिता का लड सैम्पल

Share

  • संवाददाता –
    प्रतापपुर,०4 मार्च 2024 (घटती-घटना)।
    10 वर्षीय बालक रिशु का अगवा कर हत्या के मामले में आरोपियों का घर तोडऩे से पहले पिता ने उसका अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया है। रिशु कश्यप की पहचान के लिए उसकी अस्थियों का पुलिस डीएनए टेस्ट कराएगी। रविवार को फॉरेंसिक एक्सपर्ट कुलदीप कुजुर प्रतापपुर पहुंचे और रिशु के माता-पिता का लड सैंपल लिया। प्रतापपुर के होटल व्यवसायी अशोक कश्यप का बेटा रिशु कश्यप 10 वर्ष 29 जनवरी को अपहरण कर पड़ोस के ही दो युवकों ने जंगल में ले जाकर उसकी हत्या कर दी थी। हत्या कर शव को जला दिया था। फिर पिता को कॉल कर छह लाख रुपए फिरौती मांगी थी। पुलिस ने जांच के दौरान 26 फरवरी को 2 आरोपियों शुभम सोनी 26 वर्ष और विशाल ताम्रकार 28 वर्ष को जेल भेज दिया है। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर करसी जंगल से रिशु कश्यप के शव के जली हुई हड्डियां बरामद की थी। घटना के बाद आक्रोशित लोग आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। मासूम रिशु कश्यप के शव को जला दिए जाने के कारण उसकी कुछ अस्थियां ही पुलिस को मिली थी। रिशु के पिता अशोक कश्यप को कुछ अस्थियां सौंपी गईं, ताकि वे अंतिम संस्कार कर सकें। अस्थियां लेते हुए पिता फफक पड़े। पूरा परिवार घटना के बाद से सदमे में है। रिशु कश्यप की हत्या के बाद परिजन उसका विधिवत् अंतिम संस्कार नहीं कर सके हैं। अशोक कश्यप ने कहा कि जब आरोपियों का घर टूटेगा, तब ही वे रिशु का विधिवत् अंतिम संस्कार करेंगे। आरोपियों के परिवार की दुकानें भी घटना के बाद से बंद हैं। उनके परिवार की सुरक्षा के लिए पुलिस निगरानी कर रही है।

Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply