सूरजपुर,@राजनैतिक दलों व अभ्यर्थियों द्वारा प्रचार-प्रसार मदों पर किये जाने वाले व्यय के निर्धारण के संबंध में बैठक

Share


-संवाददाता-
सूरजपुर,04 मार्च 2024 (घटती-घटना)।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रोहित व्यास के निर्देशन में आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु राजनैतिक दलों व अभ्यर्थियों द्वारा प्रचार-प्रसार एवं विभिन्न मदों पर किये जाने वाले व्यय के मानक दर का निर्धारण किये जाने हेतु कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजनैतिक दलों की बैठक आहूत किया गया। जिसमें दर निर्धारण समिति के अध्यक्ष, सदस्यों एवं मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 में जो मानक दर का निर्धारण किया गया था उस सूची का अवलोकन कर उस सूची में आंशिक संशोधन करते हुए कला जत्था एवं पानी के टैंकरों के दरों का निर्धारण किया गया एवं शेष सामग्रियों का दर यथावत रखे जाने हेतु सभी सदस्यों एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु उक्त दर को ही अनुमोदित किये जाने हेतु सहमति प्रदान की गई। साथ ही सहायक मतदान केन्द्रों के संबंध में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से चर्चा के दौरान तीनों आरओ के द्वारा जिले के किसी भी मतदान केन्द्रों में 1500 से अधिक मतदाता नहीं होने के संबंध में जानकारी दी गई थी। जिसे राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया एवं उनके द्वारा जिले में एक भी सहायक मतदान केन्द्र नहीं बनाये जाने का प्रस्ताव पारित किये जाने हेतु सहमति दिया गया। उक्त बैठक में व्यय अनुवीक्षण के नोडल अधिकारी श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर (अपर कलेक्टर) एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका वर्मा, व्यय अनुवीक्षण सहायक नोडल अधिकारी अनिल बारी (जिला कोषालय अधिकारी) तथा अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@10 बाल आरोपी माना संप्रेक्षण गृह से हुए फरार

Share ‘ रायपुर,29 जून 2024 (ए)। राजधानी रायपुर के माना में स्थित बाल संप्रेक्षण गृह …

Leave a Reply

error: Content is protected !!