रायपुर,04 मार्च 2024 (ए)। गैस पाईपलाइन और एचटी बिजली टावर प्रभावित किसान, सब्जी उत्पादक किसान भी प्रदर्शन में शामिल होंगे। राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतिम किश्त की राशि का भुगतान करने, इस साल 31 सौ रुपए के भाव से धान खरीदी के अंतर की राशि का एकमुश्त भुगतान करने और सरकार को धान बेचने किसानों को दी जाने वाली प्रति एकड़ लाभ की राशि के बराबर आदान राशि अन्य सभी किसानों को समान रूप से प्रदान करने की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन द्वारा बुधवार 6 मार्च को दोपहर 12 बजे दुर्ग में गांधी पुतला के पास प्रदर्शन किया जाएगा, गेल के गैस पाईपलाइन और एचटी बिजली टावर से प्रभावित किसानों के अलावा थोक सब्जी मंडी की व्यवस्था से पीडि़त किसान भी प्रदर्शन में शामिल होंगे।
