रायपुर@ईडी की कार्यवाही शक के दायरे में

Share


रायपुर,04 मार्च 2024 (ए)।
छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई पर कांग्रेस ने बड़ा सवाल उठाया है। राजीव भवन कार्यालय में कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा, प्रदेश में कांग्रेस की सरकार के दौरान ईडी सक्रिय थी। इस दौरान कई घोटालों के आरोप लगाए गए। 11 जनवरी 2024 को एसीबी को ईडी ने पत्र लिखा। कोल घोटाले मामले में लिखे पत्र में कई लोगों के नाम आए थे। ईडी के पत्र में 10वें नंबर पर कांग्रेस नेता चिंतामणी महाराज का नाम था, लेकिन एसीबी की एफआईआर में आज चिंतामणि महाराज का नाम नहीं है।
सुशील आनंद ने कहा, ऐसी क्या वजह रही होगी, जिससे चिंतामणि महाराज का नाम हटाया गया। विधानसभा चुनाव में चिंतामणि महराज का टिकट काट दिया गया था। इसके बाद वो भाजपा में शामिल हो गए। आज वो सरगुजा से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी हैं। कांग्रेस से बीजेपी में गए चिंतामणि महाराज को आखिर क्यों बख्शा जा रहा है?ईडी की कार्रवाई पर प्रदेश कांग्रेस ने सवाल उठाते हुए चिंतामणि महाराज से सवाल किया है। सुशील आनंद ने कहा, चिंतामणि महाराज बताए क्या उन्होंने विधायक रहते हुए पांच लाख का घोटाला किया था या ईडी उन पर राजनैतिक दबाव बनाने के लिए जांच में नाम डाल दिया था। प्रदेश कांग्रेस ने सीएम से भी सवाल किया है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply