नई दिल्ली,@दिल्ली सरकार महिलाओं को हर माह देगी 1000 रुपए

Share


नई दिल्ली,04 मार्च 2024 (ए)।
बजट में केजरीवाल सरकार की बड़ी घोषणा की है। 18 साल से ऊपर की हर महिला को अरविंद केजरीवाल सरकार 1000 रुपये देगी. दिल्ली सरकार ने हर महीने हर व्यस्क महिला को ₹1000 देने के लिए मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना में 2000 करोड़ रुपये के बजट प्रावधान किया है।
इस योजना का लाभ पाने के लिए महिला लाभार्थी को दिल्ली का वोटर होना अनिवार्य है। अगर कोई महिला इनकम टैक्स देती होंगी या किसी पेंशन योजना की लाभार्थी होंगी या सरकारी कर्मचारी होंगी तो वह इस योजना का लाभ नहीं उठा सकेंगी।
दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने सोमवार को दिल्ली विधानसभा में 76,000 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। इस बार दिल्ली का बजट घट गया है। पिछले साल 78,800 करोड़ का बजट पास हुआ था। आतिशी ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने पिछले 10 साल में 2014 से 2024 के बीच अपने जीवन में बहुत बदलाव देखें हैं। इसमें वित्त मंत्री ने महिलाओं को लेकर बड़ी घोषणा की है। केजरीवाल सरकार दिल्ली में 18 साल से ऊपर की महिला को हर महीने 1000 रुपये देगी। यह राशि मुख्यमंत्री सम्मान योजना के तहत दी जाएगी।
केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार ने स्वास्थ्य का बजट 8685 करोड़ रखा है। 6215 करोड़ रुपये दिल्ली के अस्पतालों के रखरखाव और सुविधाओं के लिए रखे गए हैं। वहीं, 212 करोड़ रुपये मोहल्ला क्लिनकि में खर्च किये जाएंगे।
आतिशी ने ऐलान किया कि दिल्ली में 2025 तक 80 प्रतिशत ई-बसों सहित 10,000 से अधिक सार्वजनिक परिवहन बसें होंगी। वित्त मंत्री आतिशी का कहना है कि दिल्ली के बजट 2024-25 में राष्ट्रीय राजधानी में अनधिकृत कॉलोनियों के विकास के लिए 902 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply