कोरबा,02 मार्च 2024 (घटती-घटना)। जिले के मां सर्वमंगला मंदिर में आयोजित सामूहिक विवाह में उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव के साथ वाणिज्य, उद्योग और श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन शामिल हुए । इस दौरान अपने उद्बोधन में मंत्री श्री देवांगन ने कहा की ये बहुत शुभ अवसर है की आज 31 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे है। सर्वमंगला मंदिर परिसर में आप सभी के जीवन का एक नया शुभ अध्याय आज शुरू हो रहा है। आप सभी के जीवन में मां सर्वमंगला का आशीर्वाद बना रहेगा। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री साव ने भी संबोधित करते हुए कहा की मां सर्वमंगला के आंचल में आप सभी दाम्पत्य जीवन में बंधे है, आप सभी इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बने हैं। श्री साव ने कहा की जब परिवार में शादी होती है तो सिफऱ् परिवार का आशीर्वाद मिलता है, जबकि सामूहिक विवाह में पूरे शहर और सर्व समाज का आशीर्वाद मिलता है। इस सामूहिक विवाह के अवसर पर उप मुख्यमंत्री और वाणिज्य, उद्योग और श्रम मंत्री दोनों ने जोड़ों को आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह,पूर्व विधायक रजनीश सिंह,जोगेश लांबा, नेता प्रतिपक्ष हिाानंद अग्रवाल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल तिवारी , पार्षद नरेंद्र देवांगन, राजेन्द्र पांडे समेत अन्य उपस्थित रहे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …