रायपुर@महतारी वंदन योजना को लेकर स्लोगन लिखें और जीते 5 हजार का इनाम

Share


रायपुर,02 मार्च 2024 (ए)।
महतारी वंदन योजना को लेकर स्लोगन लिखकर आप भी 5 हजार का इनाम जीत सकते हैी बता दें कि पीएम मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मंशानुरूप महतारी वंदन योजना की पहली किश्त महिलाओं के खातों में भेजी जाएगी। वही छत्तीसगढ़ शासन द्वारा उत्कृष्ट स्लोगन को योजना के प्रचार-प्रसार में उपयोग किया जाएगा। विजेता को ₹5000 का इनाम। नियम भी जान लें – एक व्यक्ति केवल एक स्लोगन ही सबमिट कर सकेगा। 5 मार्च 2024 तक अपने स्लोगन गूगल फॉर्म की मदद से सबमिट करें।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply