नई दिल्ली,02 मार्च 2024 (ए)। देश में आगामी लोकसभा चुनाव की बयार चल रही है और अगले कुछ दिनों में चुनाव के बाद आचार संहिता की घोषणा हो जाएगी। माना जा रहा है कि बीजेपी की राष्ट्रीय चुनाव समिति ने बैठक कर 100 से 120 उम्मीदवारों की सूची तय कर ली है।
इसमें इस बात पर चर्चा हुई कि दिल्ली से क्रिकेटर गौतम गंभीर और पंजाब से सनी देओल को इस साल मौका नहीं दिया जाएगा। इसी बीच अब गौतम गंभीर ने ट्वीट कर कहा है कि वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे। इसी के तहत गंभीर ने भी पार्टी वरिष्ठों से एक मांग रखी। गौतम गंभीर के ट्वीट के मुताबिक, मैंने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से अनुरोध किया है। मुझे मेरे राजनीतिक कर्तव्यों से मुक्त किया जाना चाहिए। गंभीर ने कहा, इसका मतलब है कि मैं अपने भविष्य के क्रिकेट करियर पर पूरा ध्यान केंद्रित कर सकता हूं। साथ ही मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का भी बहुत आभारी हूं, जिन्होंने मुझे लोगों की सेवा करने का मौका दिया।
ऐसे में अब यह साफ हो गया है कि गौतम गंभीर इस साल के चुनाव में उम्मीदवार नहीं होंगे। इस बीच राजनीतिक गलियारे में चर्चा है कि बीजेपी गौतम गंभीर की जगह अक्षय कुमार को दिल्ली से मौका देगी।
Check Also
इंदौर,@एडिशन डीसीपी डिजिटल अरेस्ट होते-होते बचे
Share इंदौर,25 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी …