अम्बिकापुर, 02 मार्च 2024 (घटती-घटना)। लोकसभा चुनाव के लिए छाीसगढ़ की सभी 11 संसदीय सीटों के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। सरगुजा सीट से कांग्रेस से बागी होकर भाजपा में शामिल हुए चिंतामणि महाराज को अपना उम्मीदवार बनाया है। चिंतामणि महाराज के नाम की घोषणा कर भाजपा ने अपना वादा पूरा किया। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने के बाद चिंतामणि महाराज ने भाजपा में प्रवेश किया था।
भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद दिल्ली स्थित भाजपा कार्यालय में शनिवार को संसदीय सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की गई। इसमें सरगुजा सीट से चिंतामणि महाराज को टिकट दी गई। चिंतामणि के नाम की घोषणा होते ही उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। गौरतलब है कि चिंतामणि महाराज इसके पूर्व 2 बार कांग्रेस से लुंड्रा व सामरी विधानसभा सीट से विधायक रह चुके हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में उन्हें कांगे्रस ने टिकट नहीं दी थी, इसके बाद उन्होंने भाजपा में प्रवेश किया था।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …