छत्तीसगढ़ी भाषा में आएगा पेपर
रायपुर,01 मार्च 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ सरकार सीजीपीएससी में सुधार आयोग का गठन करने जा रही है. विनियोग विधेयक पर चर्चा का जवाब देते हुए राज्य के वित्त मंत्री ने यह घोषणा की है. उन्होंने कहा कि सीजीपीएससी परीक्षा प्रक्रिया में सुधार किया जायेगा.इसके लिए एक सुधार समिति का गठन किया जायेगा. वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने यह भी कहा कि इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के युवाओं के हितों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा ताकि राज्य के युवाओं को यूपीएससी की तैयारी में लाभ मिल सके. उन्होंने कहा कि सीजीपीएससी में छत्तीसगढ़ी भाषा और संस्कृति पर आधारित प्रश्नपत्रों को शामिल किया जाएगा ताकि स्थानीय छत्तीसगढ़ी युवाओं के हितों की रक्षा की जा सके और सर्वोत्तम पारदर्शी मॉडल लागू किया जा सके।विभागीय सूत्रों की मानें तो जल्द ही आयोग का गठन किया जायेगा. इसके लिए विशेषज्ञों का चयन किया जायेगा. इनमें रिटायर आईएएस-आईपीएस भी शामिल हो सकते हैं. परीक्षा प्रक्रिया में सुधार के लिए यूपीएससी सलाहकारों से भी संपर्क किया जा रहा है। कांग्रेस शासनकाल में पीएससी चेयरमैन तमन सोनवानी के रिश्तेदारों के नौकरियों में चयन को लेकर भाजपा ने पीएससी में इस तरह के बदलाव करने का वादा किया था।विनियोग विधेयक एक तरह से वह विधेयक है जिसमें सरकार बजट के बाद जारी राशि को विभागों को सौंप देती है, यह खर्च करने की अनुमति के समान है. चर्चा के दौरान श्री ओपी चौधरी ने कहा कि मोदी जी के आश्वासन के अनुरूप छत्तीसगढ़ राज्य को विकासशील से विकसित राज्य की ओर ले जाना है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार पूरी तरह से ज्ञान (गरीब, युवा, अन्नदाता, महिला) के लिए समर्पित है और इसके लिए बजट में विशेष प्रावधान किये गये हैं