शाला प्रबंध समिति के सदस्य ने अपनी बेटी के जन्मदिन के अवसर पर बच्चों को कराया न्योता भोजन
सूरजपुर,01 मार्च 2024 (घटती-घटना)। छाीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत् शासकीय प्राथमिक शाला चट्टीडांड़ में सहायक शिक्षक संतोष कुमार चन्देल ने प्रधान पाठक गौतम शर्मा के मार्गदर्शन में गुरूवार को अपने जन्मदिन के अवसर पर विद्यालय में अध्ययनरत सभी बच्चों के लिए न्योता भोजन का आयोजन किया, इस आयोजन में उन्होंने सभी बच्चों को पूर्ण भोजन में चावल, दाल, सजी, पापड़, सलाद, मीठा और नमकीन उपलध कराया । न्योता भोजन के उद्देश्य अनुरूप प्रधान पाठक गौतम शर्मा के द्वारा इस आयोजन में शाला प्रबंध समिति,पालक शिक्षक समिति के सदस्यों और आसपास के स्कूलों के शिक्षकों को सामुदायिक सहभागिता और समुदाय के बीच अपनेपन की भावना के विकास, भोजन के पोषक मूल्य में वृद्धि तथा सभी समुदाय वर्ग के बच्चों में समानता की भावना विकसित करने हेतु उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए आमंत्रित किया। सभी अतिथियों ने बच्चों के साथ बैठकर न्योता भोज किया। इस आयोजन से प्रभावित होकर शाला प्रबंध समिति के सदस्य बालभद्र नायक और उनकी पत्नी श्रीमती अंतरा नायक ने शुक्रवार को अपनी तीन वर्षीय बेटी कुमारी पीहू नायक के जन्मदिन के अवसर पर न्योता भोजन का आयोजन करते हुए बच्चों के साथ केक काटा और सभी बच्चों को पूड़ी और सजी परोसा, जिसका सभी बच्चों ने लुफ्त उठाया। अभिभावकों ने इस योजना को सामुदायिक भागीदारी को बढ़ाने और बच्चों के भोजन में पोषक तत्वों की मात्रा में वद्धि करने की यह व्यवस्था को सराहनीय बताया। इस अवसर पर सूरजपुर के विकासखण्ड स्रोत समन्वयक मनोज कुमार मण्डल,बीआरपी सुदर्शन राजवाड़े,संकुल समन्वयक सहदेव राम रवि, सुशील ठाकुर, प्रधान पाठक हर्ष नारायण शर्मा, कुमारी विनिता सिंह,जितेन्द्र जायसवाल,अनुज राजवाड़े, शिक्षक श्रीमती जयंती भगत, श्रीमती रीता देवी,श्रीमती सीमा सोनी, कुमारी गरिमा श्रीवास,लौकेश कुमार साहू उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में रसोईया श्रीमती सीमावती, श्रीमती फलांगो, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती रेखा देवी और श्रीमती सोनामनी का सक्रिय योगदान रहा।