उड़नदस्ता दल द्वारा केन्द्रों में किया गया औचक निरीक्षण
अंबिकापुर, 01 मार्च 2024 (घटती-घटना)। छाीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा संचालित हायर सेकेंडरी की परीक्षा शुक्रवार से शुरू हो चुकी है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया है कि हायर सेकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा 2024 जिले के 71 परीक्षा केंद्रों में आयोजित हुई, शुक्रवार को हिन्दी विषय की परीक्षा सम्पन्न हुई। कलेक्टर श्री विलास भोस्कर द्वारा परीक्षा में नकल एवं अनैतिक कार्यों आदि साधनों के उपयोग में अंकुश लगाने परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण हेतु उड़नदस्ता दल गठित किया गया है।गठित उडनदस्ता टीम द्वारा शा.उ.मा.वि. कतकालो, बालक करजी, कन्या करजी, बालक दरिमा, खैरबार, सरगंवा, डि.हिलाक्स, सेजेस लखनपुर, कन्या लखनपुर, केदमा, डांडगांव, आदर्श जीवनदीप जजगा, गेरसा, भूसू, बालक सीतापुर, कन्या सीतापुर, क्रिश्चियन सूर्यापारा, कन्या बतौली, बा0लुण्ड्रा में निरीक्षण किया गया। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी अम्बिकापुर द्वारा गठित उड़नदस्ता टीम द्वारा शा. बहु.उ.मा.वि. अम्बिकापुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी केन्द्रों में परीक्षा शांतिपूर्वक संचालित होना पाया ।