अंबिकापुर,@जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति को काबू करने के लिए क्विक रिस्पॉन्स टीम गठित

Share


अंबिकापुर, 01 मार्च 2024 (घटती-घटना)। जिले में शांति,सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित पुलिस दल म्कि रिस्पॉन्स टीम का गठन किया गया है। जिले में कभी भी कानून व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होने पर पुलिस की यह टीम शांति, सुरक्षा स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेगी। गठित टीम रक्षित केंद्र अंबिकापुर में तैयार की गई है। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल द्वारा म्कि रिस्पॉन्स टीम को औचक कानून व्यवस्था की स्थिति से निपटने एवं शांति सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु विभिन्न दिशा निर्देश दिए गए। गठित म्कि रिस्पॉन्स टीम को कार्यस्थल पर उनके कर्तव्यों को लेकर विस्तार से जानकारी दी गई। टीम को बलवा ड्रिल का प्रायोगिक अभ्यास भी कराया गया है। विपरीत परिस्थिति निर्मित होने पर स्थिति को नियंत्रण में करने विशेष पुलिस दल को प्रशिक्षित किया गया है। यूनिट में पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों के साथ उपलध संसाधनों को भी समाहित किया गया है।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply