अंबिकापुर,01 मार्च 2024 (घटती-घटना)। कृषि कार्य व पशुपालन के लिए आर्थिक सहायत राशि उपलध कराने के नाम पर कई लोगों से लाखों रुपए के ठगी करने वाली मुख्य आरोपी फरार चल रही थी। जिसे गांधीनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं इस मामले में इसके तीन सहयोगियों को पुलिस ने पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिय है।
पुलिस के अनुसार लता खुंटे गांधीनगर थाना क्षेत्र के गंगापुर निवासी है। वह सरगुजा मार्ट प्रायवेट लिमिटेड कंपनी की संचालिका है। वह कंपनी के अंदर एजेंट के माध्यम से कृषि कार्य व पशुपालन के लिए आर्थिक सहायत राशि उपलध कराने के नाम पर लोगों से अपने कंपनी में करोड़ों रुपए पैसा जमा करावाई थी। वह कंपनी के माध्यमय से 80 प्रतिशत मुनाफा हितग्राहियों को देने का झांसा देकर 94 लाख से अधिक रुपए ठगी की थी। ठगी के शिकार हितग्राहियों ने एजेंट व कंपनी के संचालिका के खिलाफ गांधीनगर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने इस मामले में पूर्व में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं मुख्य आरोपी लता खुटे काफी दिनों से फरार चल रही थी। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। पुलिस द्वारा आरोपी का अकाउंट डिटेल तथा आरओसी प्राप्त किया गया। जांच में पता चला कि सरगुजा मार्ट प्रालि कम्पनी लता खुटे के अतिरिक्त राजाराम जगत तथा जीशु तिर्की के सयुक्त नाम पर होना पाया गया। कंपनी के रजिस्ट्रेशन के सम्बन्ध में रजिस्ट्रार ऑफ कम्पनीज बिलासपुर छाीसगढ़ से जानकारी प्राप्त की गयी जिसमें सरगुजा मार्ट कंपनी के डायरेक्टर के रूप में राजाराम जगत, जिसू तिर्की, लता खुटे, एवं लक्ष्मी प्रसाद का नाम होना पाया गया है। पूर्व में प्रकरण के आरोपी जिसू तिर्की उम्र 32 वर्ष साकिन बोदा पोस्ट बिलासपुर चतीली, राजराम जगत उम्र 45 वर्ष साकिन गोगी जजावल थाना चंदीरा जिला सूरजपुर, लक्ष्मी प्रसाद उम्र 26 वर्ष निवासी दुप्पो चाना राजपुर जिला बलरामपुर को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है।
जमीन बिक्री के नाम पर भी की थी ठगी
आरोपी लता खुंटे ने 19 डिसमील जमीन बेचने के नाम पर भी एक महिला से 21 लाख रुपए ठगी कर चुकी है। प्रार्थिया चंद्रकांती भगत निवासी गांधीनगर ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि लता खुटे 19 डिसमील जमीन बेचने की बात करते हुए 5 लाख रुपये अग्रिम राशि लेकर नोटरी के समक्ष अनुबंध किया था। ताा खुटे द्वारा जमीन की चौहद्दी एवं अनुमति लेने की बात बोलकर पुन: अलग-अलग किस्तों में 16 लाख रुपये और ले ली। इसके बाद जमीन रजिस्ट्री करने के लिए टाल मटोल करने लगी। प्रार्थिया ने जब जमीन के बारे में पता कराई तो मालूम हुआ कि उक्त जमीन किसी और के नाम रजिस्ट्री होना पाया गया। लता खुटे ने जमीन बिक्री के नाम पर चंद्रकांती भगत से 21 लाख रुपए ठगी कर चुकी है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी लता खुटे के खिलाफ धारा 420, 467,468 के तहत कार्रवाई की है।