अंबिकापुर@कांग्रेस नेताओं ने कहा – छत्तीसगढ़ में सरकार बदलते ही सरगुजा संभाग में बढ़ गया अपराधियों का आतंक …

Share

कतिपय सत्ताधारी दल के नेता निर्लज्जता के साथ आरोपियों को बचाने ईमानदार पुलिस अधिकारियों पर बना रहे अनुचित दबाव …

अंबिकापुर 29 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। सरगुजा संभाग में बढते अपराध और जनप्रतिनिधियों के रसूखदार रिश्तेदारों के द्वारा अपराधियों के पक्ष में प्रशासन व पुलिस पर बनाये जा रहे दबाव को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बालकृष्ण पाठक, अजय अग्रवाल, जेपी श्रीवास्तव, शफी अहमद, द्वितेन्द्र मिश्रा, डॉ अजय तिर्की, राकेश गुप्ता, हेमंत सिन्हा एवं विनय शर्मा ने संयुक्त बयान जारी कर कहा है कि प्रदेश में भाजपा की सरकार आने के साथ ही अचानक से सरगुजा संभाग में आपराधिक घटनाओं की बाढ आ गई है। सत्ताधारी जनप्रतिनिधियों के रिश्तेदार, पुलिस के ईमानदार अधिकारियों पर अपराधियों के खिलाफ की जा रही कारवाई के विरोध में निर्लज्जता से खुलेआम दबाव बना रहे हैं और रातो रात उनके तबादले करवा रहे हैं। आम नागरिक भयक्रॉंत है कि कब किधर से युवाओं का गैंग उनपर हमले कर दे, या पेट्रोल बम फेंक दे। नागरिक भयक्रॉंत है अपने नौनिहालों को लेकर कि कहीं कोई अपराधी उनका फिरौती के लिये अपहरण कर प्रतापपुर जैसी घटना को अंजाम न दे दे। लोग भयभीत हैं कि कहीं कोई अपराधी घर में अकेले बैठी महिला पर गोली न चला दे। लोगों के आम दिनचर्या में भय व्याप्त हो गया कि कब कोई गैंग राह चलते उनपर हमला न कर दे। प्रशासन और कानून तो वही है जो कि भाजपा के शासन में आने के पहले मौजूद था, फिर अचानक से भाजपा के शासन में आने के बाद ऐसा क्या हुआ कि चारो ओर दहशत का माहौल है। क्या लखनपुर थाने में जो हुआ इस प्रकार के तथ्य तो नहीं है कि एक कर्तव्य परायण अधिकारी को उसकी ड्यूटी करने पर जनप्रतिनिधी के रिश्तेदार उस अधिकारी के साथ गाली-गलौज करते हैं और आरोपियों को छोडने का दबाव बनाते हैं। प्रतापपुर में एक मासूम की फिरौती और हत्याकांड में शामिल व्यक्ति के तथाकथित रुप से सोसल मीडिया पर मौजूद साक्ष्यों के आधार पर पता चलता है कि वो सत्ताधारी दल के युवा संगठन से जुडा हुआ है। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि लखनपुर कांड में जनप्रतिनिधी के रिश्तेदार जिन लोगों को बचाने का प्रयास कर रहे हैं, बताया जाता है कि वे उनके ही कर्मचारी हैं, और कोयला चोरी का काम करते हैं। ये वे तथ्य हैं जो बताते हैं कि सत्ताधारी दल के लोग ही अपराध को संरक्षण दे रहे हैं। कांग्रेस नेताओं ने बयान में कहा कि कांग्रेस ने अपने शासनकाल में पूरे सरगुजा संभाग को अपराध मुक्त रखा था। भाजपा के मौजूदा शासन में फिर से दहशत और जंगलराज व्याप्त होता जा रहा है। कांग्रेस समाज के प्रति अपने दायित्वों को समझते हुए इन परिस्थितियों के विरुद्ध संघर्ष की है और आगे भी संघर्ष करेगी। कांग्रेस आम नागरिक मंचों से भी आवाहन करती है कि वे भी इस भय के माहौल से सामाज को छुटकारा दिलाने के लिये आगे आयें, कांग्रेस भी संघर्ष में उनके साथ रहेगी।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply