सूरजपुर@सब मेजर और पैरा कमांडो स्पेशल ट्रेनर ने युवाओं को किया प्रेरित

Share


अग्निवीर भर्ती के लिए युवाओं में दिखा उत्साह, 500 से 600 युवा पहुंचे ऑडिटोरियम
सूरजपुर,29 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। अग्निवीर थल सेना भर्ती के संबंध में युवाओं को जानकारी व प्रेरणा देने के लिये रायपुर से सब मेजर सतीश कुमार असिस्टेंट रिक्यूटिंग ऑफिसर व बिलासपुर से पैरा कमांडो स्पेशल ट्रेनर पुरुषोाम कुमार चंद्रा सूरजपुर ऑडिटोरियम भारतीय सैन्य बल में अग्निवीर भर्ती हेतु जिला स्तरीय कार्यशाला पहुचें थे। जहां उन्होंने बड़ी संख्या में ऑडिटोरियम में उपस्थित युवाओं को सेना के संबंध में जानकारी उपलध कराई। उन्होंने अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के साथ-साथ युवाओं को सेना से संबंधित अन्य जानकारियां भी मुहैया कराई। इसके साथ ही ज्यादा से ज्यादा युवा देश सेवा के क्षेत्र में आगे आए इसके लिए उन्हें प्रेरित किया। सूरजपुर ऑडिटोरियम आज युवाओं से भरा हुआ था। लगभग 500 से 600 युवा अग्नि वीर भर्ती के संबंध में जानकारी प्राप्त करने के लिए पहुंचे हुए थे। जिनमें से कुछ युवाओं द्वारा भर्ती प्रक्रिया और सेना के संबंध में उपस्थित अतिथियों से सवाल जवाब किए गए। जिस पर उपस्थित अतिथियों द्वारा आवश्यक जानकारी देकर उन्हें संतुष्ट किया गया। कार्यक्रम में अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में चयनित चार उम्मीदवार श्री शुभम पाल, श्री अनिल कुमार साहू, श्री रवि शंकर और श्री सागर यादव को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में बाबूलाल अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, थलेश्वर साहू, अजय अग्रवाल व अन्य जनप्रतिनिधि, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदनी साहू, जिला रोजगार अधिकारी सुश्री चारु चित्रा व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply