रायपुर/बिलासपुर,29 फरवरी 2024 (ए)। राजश्री सद्भावना समिति द्वारा सामुदायिक भवन में कब्जा का मामला हाई कोर्ट में है। ऐसे में राजश्री सद्भावना समिति प्रकरण में आज हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। नगर निगम ने सामुदायिक भवन पर लगा रखा था ताला। राजश्री सद्भावना समिति के लिए सामुदायिक भवन पर लगा ताला खोलने का दिया कोर्ट ने आदेश।
मामले पर आज हाईकोर्ट में हुई सुनवाई। कोर्ट ने स्टे देते हुए ताला खोलने के दिए आदेश। मामले की अगली सुनवाई 13 मार्च को होगी। राजश्री सद्भावना समिति की अध्यक्ष शकुन डहरिया ने कहा- अभी हम सामुदायिक भवन का उपयोग नहीं करेंगे, जब तक हाईकोर्ट का अंतिम निर्णय न आ जाए।
