नई दिल्ली@सुप्रीम कोर्ट ने 2018 में दिए अपने ही फैसले को पलटा

Share


नई दिल्ली,29 फरवरी 2024 (ए)।
सुप्रीम कोर्ट ने आज एक अहम फैसला सुनाया है। उसके आदेश में कहा गया है कि ट्रायल कोर्ट या हाई कोर्ट द्वारा पारित स्थगन आदेश छह महीने के बाद स्वचालित रूप से समाप्त नहीं किया जा सकता है। इससे स्थगन आदेश की अवधि बढ़ जाएगी और अदालत खुद ही किसी मामले पर लगी रोक हटा सकेगी। अदालतों को मामलों के निपटारे के लिए समय सीमा तय करने से बचना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि असाधारण परिस्थितियों में ऐसा किया जा सकता है। सुप्रीम कोर्ट ने एक मामले में यह भी माना है कि सिविल और आपराधिक मामलों में स्थगन आदेश 6 महीने के बाद स्वचालित रूप से समाप्त नहीं होते हैं जब तक कि आदेशों को विशेष रूप से बढ़ाया न जाए।सुप्रीम कोर्ट ने 2018 में दिए अपने ही फैसले को पलट दिया है। इसके फैसले में कहा गया है कि उच्च न्यायालयों और अन्य अदालतों द्वारा दीवानी और आपराधिक मामलों में पारित अंतरिम आदेश छह महीने की अवधि के बाद स्वचालित रूप से समाप्त हो जाएंगे, यदि आदेश को विशेष रूप से बढ़ाया नहीं गया है। सुप्रीम कोर्ट ने इस फैसले को खारिज करते हुए उपरोक्त फैसला सुनाया।


Share

Check Also

शाहजहांपुर,@ दोस्त के कहने पर युवक ने सुहागरात का बनाया वीडियो

Share शाहजहांपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां …

Leave a Reply