मनेन्द्रगढ़,@कोरिया में नाबालिक के मां बनने और प्रसव उपरांत बच्चे को दफन करने का मामला पहुंचा थाने

Share


मामला कोरिया जिले के सोनहत क्षेत्र का, नाबालिक छात्रावास की छात्राःसूत्र
-रवि सिंह-

मनेन्द्रगढ़,29 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। कोरिया जिले में नाबालिक लड़की के मां बनने की बात सामने आई है। मामला सोनहत थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है वहीं यह भी बताया जा रहा है की नाबालिक ने प्रसव के दौरान जिस बच्चे को जन्म दिया उसे दफन कर दिया गया था जिसका शव बरामद कर अंबिकापुर भेजा गया है जहां फोरेंसिक की टीम के समाने पोस्टमार्टम होगा नवजात के शव का। कोरिया जिले के सोनहत क्षेत्र की पुलिस जांच में जुटी हुई है जैसा बताया जा रहा है। वहीं शव को जमीन से खोदकर पुलिस ने बरामद किया है। पूरे मामले में जिला अस्पताल बैकुंठपुर की शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पलव्वी पैकरा ने बताया की आज कैजुअल्टी में मौजूद डॉक्टर श्रीनाथ ने उन्हे बताया की एक अज्ञात कन्या शिशु के पोस्टमार्टम का मामला आया है। चूंकि ऐसे मामले में उम्र और डी एन ए जांच की व्यवस्था जिला अस्पताल बैकुंठपुर में नहीं है इसलिए मामले को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है इस मामले में रेडियोलॉजिस्ट की भी जरूरत होगी उन्होंने बताया।
जानकारी जो मिल पा रही है उसके अनुसार जिले के सोनहत अंतर्गत नाबालिक के गर्भवती और फिर एक बच्ची को जन्म देने की सूचना पुलिस को मिली, जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सोनहत सरकारी हॉस्टल के बाहर से नवजात के शव को बरामद करने जानकारी की तफ्तीश करती हुई नाबालिक मां के घर पहुंची और जहां उसकी बाड़ी से शव खोदकर बरामद किया।जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया पुलिस भी साथ पहुंची। वहीं पूरे मामले में पुलिस कुछ भी कहने को तैयार नहीं है,वहीं जिला अस्पताल से शव को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। मेडिकल कॉलेज में रेडियोलॉजिस्ट साथ ही फोरेंसिक एक्सपर्ट की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम होगा। मामला दो पुलिस थानों से जुड़ा नजर आ रहा है मामला सोनहत थाना क्षेत्र के किसी छात्रावास से सामने आया और शव बरामद पुलिस थाना चरचा क्षेत्र से हुआ ऐसे में दोनो पुलिस थाना पूरे मामले में जांच कर रही है वहीं मामला छात्रावास की नाबालिक से जुड़ा हुआ है ऐसा सूत्रों का कहना है जो गंभीर मामला हो सकता है, पुलिस के जांच से हो सकता है बड़ा खुलासा।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply