बेहतर प्रदर्शन पर छात्र-छात्राओं को किया गया पुरस्कृत
अंबिकापुर, 29 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। बच्चों को देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था से परिचित कराने एवं उनमें लोकतांत्रिक प्रक्रिया की समझ बढ़ाने के उद्देश्य से पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी संभाग स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता वर्ष 2024 का आयोजन आयुक्त सरगुजा संभाग श्री जीआर चुरेंद्र एवं संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा सरगुजा संभाग हेमंत उपाध्याय के मार्गदर्शन में कॉलेज ऑडिटोरियम अंबिकापुर में किया गया। इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुहे रहे।
युवा संसद कार्यक्रम एक सार्वजनिक नीति है, यह युवाओं को अपनी बात कहने नीति निर्देशन में भाग लेने और देश के विकास के एजेंडे पर खुलकर बोलने का मंच देता है। यह युवाओं को संगठित तरीके से अभिव्यक्त करने को प्रोत्साहित करता है और उन्हें भविष्य के होनहार नेताओं के रूप में उभरने में सक्षम बनाता है। उक्ताशय का विचार जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुहे ने संभाग स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम के स्वागत उद्धबोधन में कही।
