अम्बिकापुर, 29 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। विगत दिनों लखनपुर थाने में ग्रामीणों की मांग पर उनके साथ गए अम्बिकापुर विधायक के भाई व तत्कालीन थाना प्रभारी के बीच हुई तकरार को लेकर कांग्रेस द्वारा की जा रही बयानबाजी पर पूर्व सभापति त्रिलोक कपूर कुशवाहा ने कांग्रेसियों को कम से कम कानून व्यवस्था के मामले में भाजपा को सीख ना देने की बात कही है। अपने बयान में कुशवाहा ने कहा कि लखनपुर थाने में बनी विवाद की स्थिति की वजह थाना प्रभारी का अकड़पन भी था इस मामले में विधायक के भाई वहां ग्रामीणों के साथ केवल ग्रामीणों की बात रखने गए थे ना कि आरोपियों को छुड़ाने की पैरवी करने। इस मामले में भाजपा पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाने वाले कांग्रेसी पिछली कांग्रेस सरकार में खुलेआम हो रही रेत, कोयले, लकड़ी आदि की तस्करी तथा थाने में घुसकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा पुलिसकर्मियों से की गई मारपीट की घटना पर चुप्पी साधे हुए थे। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने पर इन घटनाओं पर रोक लगने से पूरे प्रदेश में शांति है। जिस कारण इनके पेट में मरोड़ उठ रहा है और इस कारण ये उल्टा-सीधा आरोप लगा रहे हैं।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …