अंबिकापुर@सडक¸ हादसों में कमी लाने मोहर्रिर, प्रधान आरक्षकों को दिया गया आईआरडीए का प्रशिक्षण

Share

अंबिकापुर,29 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। सडक¸ हादसों में कमी लाने एवं हादसों के पश्चात सडक¸ दुर्घटनाओं के कारणों की समीक्षा सहित घायलों के ईलाज की व्यवस्था हेतु तैयार इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डेटाबेस के सम्बन्ध मे डाटाबेस में प्रदान की जानकारियों कों भरने हेतु समय समय पर जिले मे पदस्थ अधिकारियों, कर्मचारियों कों विधिवत प्रशिक्षण दिया जाता हैं। इसी क्रम में गुरुवार को यातायात शाखा द्वारा जिले के विभिन्न थाना चौकियो मे पदस्थ मोहर्रिर, प्रधान आरक्षकों कों इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डेटाबेस ढ्ढर्क्रष्ठ के सम्बन्ध मे तकनिकी जानकारिया प्रदान करते हुए बताया गया कि एप में कैसे डाटा फीड करना है इसके बारे मे समझाईस दी गई। इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डेटाबेस प्रोजेक्ट (आईआरएडी) के तहत सडक¸ दुर्घटनाओं का डाटा बेस तैयार किया जाएगा, इसमें पुलिस, परिवहन, पीडल्यूडी, चिकित्सा विभाग और एनएचएआई विभाग शामिल हैं, हादसा होने पर पुलिसकर्मी घायल का नाम, वाहन नंबर, लाइसेंस संख्या स्थान, दुर्घटना का संभावित कारण, फोटो तथा वीडियो मोबाइल एप पर अपलोड करेंगे, इसके बाद संबंधित अधिकारियों के पास हादसे की सूचना पहुंच जाएगी, एवं सम्बंधित विभागों द्वारा हादसों कों रोकने आवश्यक कार्यवाही की जायगी।


Share

Check Also

अंबिकापुर@सडक पर लड़ रहे मवेशी ने ग्रामीण को कुचले,मौत

Share अंबिकापुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। ग्राम पर्री के टिकरा के पास रविवार की शाम को …

Leave a Reply