रायपुर,@सीएम हाउस में युवक के पिस्तौल लेकर घुसने से मचा हड़कम्प

Share


सीएम विष्णुदेव की सुरक्षा में गंभीर चूक 8 सुरक्षाकर्मी सस्पेंड
रायपुर,28 फरवरी 2024 (ए)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सुरक्षा में गंभीर चूक हुई है। सीएम हाउस में एक युवक पिस्तौल लेकर पहुंच गया। इस मामले में सीएम सिक्यूरिटी के आठ अधिकारियों और जवानों को सस्पेंड कर दिया गया है।
घटना 25 फरवरी की है। एक युवक लायसेंसी पिस्तौल लेकर अस्थायी सीएम हाउस पहुना पहुंच गया। मेन गेट पर उसकी चेकिंग इसलिए नहीं हो पाई क्योंकि वह सीएम हाउस के स्टाफ की गाडी में अंदर गया था। युवक जब सीएम कक्ष के सामने पहुंच गया तो वहां लास्ट चेकिंग प्वाइंट पर पिस्तौल पकड़ा गया। युवक से पिस्तौल बरामद होते ही हड़कंप मच गया। इसे सीएम सिक्यूरिटी में गंभीर लापरवाही मानी जा रही है।
सीएम को जेड प्लस सुरक्षा मिली है। इसके बाद उनके निवास के भीतर युवक पिस्तौल लेकर पहुंच गया। इस मामले में सीएम हाउस सिक्यूरिटी में तैनात आठ अधिकारियों और जवानों को सस्पेंड कर दिया गया है। एसपी सीएम सिक्यूरिटी प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि आठ पुलिसकर्मियों को इस मामले में निलंबित क दिया गया है। घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
दरअसल, दरसअल, घटना 25 फरवरी की है। बताया जा रहा है कि, घटना वाले दिन सीएम साहब दौरे पर थे। इस दौरान एक व्यक्ति वीआईपी वाहन में बैठकर अंदर पहुंचा था। वीआईपी गाड़ी होने के चलते अस्थायी सीएम हाउस पहुना के गेट पर खड़े सुरक्षा कर्मचारियों ने पिस्टल पकड़े व्यक्ति की चेकिंग नहीं की। व्यक्ति सीधे सीएम हाउस के अंदर घुस गया। इधर जैसे ही इस बात की जानकारी हुई कि एक व्यक्ति सीएम हाउस पहुंचा है, जिसके पास पिस्तौल भी है। फिर क्या था, सीएम सुरक्षा में हड़कंप मच गया। सुरक्षा कर्मियों ने तत्काल उस व्यक्ति को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की। व्यक्ति ने खुद को जशपुर का बताया और लाइसेंसी पिस्तौल होना बताया। फिलहाल इस सनसनीखेज मामले को गम्भीरता से लेते हुए 8 अधिकारी कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है।
सीएम सुरक्षा में चूक मामले में सुधारात्मक एक्शन लिए जा रहेः डीजीपी
एडीजी गुप्त वार्ता ने पूरे मामले में कार्रवाई की

सीएम सुरक्षा चूक के मामले में डीजीपी अशोक जुनेजा का बड़ा बयान सामने आया है। डीजीपी अशोक जुनेजा ने कहा कि, एडीजी गुप्त वार्ता ने पूरे मामले में अच्छी कार्रवाई की है। सीएम सुरक्षा में सेंध के मामले को बहुत गंभीरता से लिया गया है। प्रशासन द्वारा लगातार सुधारात्मक एक्शन लिए जा रहे हैं। पिस्टल लेकर सीएम हाउस पहुंचे व्यक्ति पर भी कार्रवाई की जा रही है।
राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के अधिकारियों के बीच उस वक्त हड़कंप मच गया जब प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय की सुरक्षा में बड़ी चूक हो गई। एक शख्स हथियार के साथ सीएम साय के कक्ष तक पहुँच गया था।जब उसकी जांच की गई तो उसके पास से एक पिस्टल बरामद हुई। सुरक्षा में तैनात जवानों ने सीएम कक्ष के बाहर ही रोककर उससे पिस्टल जब्त की। इस मामले में सीएम आवास पर तैनात आठ सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया हैं। पूरे मामले की जाँच की जा रही हैं। पूरी घटना सीएम के अस्थाई आवास ‘पहुना’ की हैं।

जुनेजा ने कहा मामले की जांच चल रही,और भी अफसरों पर गिर सकती है गाज

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सुरक्षा में बड़ी चूक मामले में डीजीपी अशोक जुनेजा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, सिक्योरिटी इंटेलिजेंस इस मामले को देख रहे हैं। कुछ लोगों को निलंबित किया गया है.। मामले की जांच चल रही है. आगे भी कार्रवाई हो सकती है। भविष्य में इस तरह की घटना ना हो, इस पर सिक्योरिटी इंटेलिजेन्स देखेंगे। 25 फरवरी को सीएम विष्णुदेव साय से मुलाकात करने पहुंचा एक युवक पिस्टल लेकर सीएम हाउस में घुस गया था। वह शख्स लाइसेंसी पिस्टल लेकर सीएम आवास तक आ गया था, लेकिन सीएम कक्ष के बाहर उसे रोक लिया गया।. फिर उस शख्स की पिस्टल जब्त कर ली गई.। बताया जा रहा है कि यह शख्स गाड़ी में आया था, जिसके चलते उनकी चेकिंग नहीं की गई थी। सीएम सुरक्षा में हुई चूक के मामले में एडीजी इंटेलिजेंस ने 3 सुरक्षाकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। अभी और सुरक्षा अधिकारियों पर गाज गिर सकती है.।मामले की जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं। मामले की जांच की जा रही है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply