कोरबा@मादक पदार्थ का अवैध कारोबार करने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share


कोरबा,28 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा वर्मा के मार्गदर्शन व नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा भूषण एक्का के पर्यवेक्षण में जिले में मादक पदार्थ गांजा का कारोबार करने वालों पर लगाम कसने एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जिले के समस्त थाना / चौकी प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है । इस तारतम्य में दिनांक 27.02.2024 को मुखबिर के माध्यम से पुलिस को सूचना मिली की बुधवारी बाजार कोरबा के पास एक व्यक्ति मादक पदार्थ गांजा का अवैध रूप से बिक्री कर रहा है। उक्त सूचना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया एवं वरिष्ठ अधिकारियो से प्राप्त दिशा निर्देश के परिपालन में चौकी प्रभारी सीएसइबी उप निरी. विनोद खाण्डे हमराह स0उ0नि0 महिपाल सिंह आरक्षक देवनारायण कुर्रे के मुखबिर से प्राप्त सूचना की तस्दीक मौके पर जाकर किया गया । जो आरोपी मान सिंह सारथी पिता भगबली सारथी उम्र 52 वर्ष साकिन बुधवारी बाजार कोरबा जिला कोरबा (छ0ग0) द्वारा अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा 01 किलो 500 ग्राम कीमती 15000 रुपये रखकर बिक्री करना पाया गया । जिसे वैधानिक कार्यवाही उपरांत वजह सबूत के मुताबिक जती पत्रक के जप्त कर कजा पुलिस लिया गया तथा आरोपी के विरुद्ध धारा 20 बी एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply