अंबिकापुर@किसी संस्था के पूर्व छात्र उसके अतीत का प्रतिबिंब,उसके वर्तमान का प्रतिनिधित्व और उसके भविष्य की होते हैं कड़ी

Share


अंबिकापुर,28 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। छाीसगढ़ राज्य के सुदूर उारांचल में विस्तृत सरगुजा जिले के मुख्यालय के रूप में स्थित अंबिकापुर का राजीव गांधी शासकीय स्नातकोार महाविद्यालय अपनी स्थापना के 64 वर्ष पूर्ण कर चुका है। महाविद्यालय में प्रतिवर्ष लगभग 6 हजार छात्र-छात्राएं अध्यनरत रहते हैं। महाविद्यालय में समाज विज्ञान, कला एवं मानविकी भौतिक एवम् जीवन विज्ञान, वाणिज्य ,विधि तथा समसामयिक कंप्यूटर विज्ञान व इलेक्ट्रॉनिक जैसे विषयों में पाठ्यक्रम संचालित होते हैं। यद्यपि समय-समय पर महाविद्यालय अपने पूर्व छात्रों को भी आमंत्रित करता रहा है। वर्ष 2010 में महाविद्यालय अपनी स्वर्णजयंती के आयोजन के समय भी अपने पूर्व छात्रों को ससम्मान आमंत्रित किया था।
महाविद्यालय के पूर्व छात्र प्रशासन , विज्ञान अनुसंधान एवं प्रौद्योगिकी, राजनीति, उच्च शिक्षा, विद्यालयीन शिक्षा, व्यापार ,व्यवसाय उद्योग, एवं अनेकानेक पदों को सुशोभित कर रहे हैं ,जो न सिर्फ हमारे देश में बल्कि विदेशों में भी ये कार्यरत हैं।
महाविद्यालय अपने पूर्व छात्रों के लिए पूर्व छात्र सम्मेलन(एल्यूमिनी मीट) का आयोजन कर पूर्व छात्रों को एक प्लेटफार्म प्रदान करना चाहता है ताकि उनके छात्र जहां कहीं भी हैं अपने संस्था में उपस्थित होकर अपनी पुरानी यादें ताजा करें। बदलती परिस्थितियों में संस्था के विकास के विभिन्न आयामों को समझते हुए उसमें यथासंभव अपना योगदान दें। उनके विचार आज के परिपेक्ष्य में इस संस्था को मजबूती प्रदान करेगी।
इसे ध्यान में रखते हुए राजीव गांधी शासकीय स्नातकोार महाविद्यालय अंबिकापुर अपने पूर्व छात्रों की एक महत्वपूर्ण बैठक 2 मार्च 2024 को अपराह्न 1.30 बजे रखी है। महाविद्यालय प्रशासन की मंशा है की बृहद स्तर पर एल्यूमनी मीट के आयोजन की रूपरेखा बनाई जाए तथा इसकी संभावित तिथियों पर विचार किया जाए। इस बैठक के संबंध में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रिजवान उल्ला ने कहा है की महाविद्यालय के पूर्व छात्र अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर बैठक में अपने महत्वपूर्ण विचार रखकर आगामी आयोजन की रूपरेखा तैयार करने में सहयोग प्रदान करें।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply