अंबिकापुर@महाशिवरात्रि पर निकलेगी भगवान शिव की ऐतिहासिक बारात

Share


अंबिकापुर,28 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिवशंकर कीर्तन मंडली केदारपुर द्वारा महाशिवरात्रि के अवसर पर भगवान शिव की ऐतिहासिक बारात धूमधाम से निकाली जाएगी। इस संदर्भ में मंडली सदस्यों का एक दल मां गौरी मंदिर पहुंचा,जहां पारंपरिक विविध से गौरीशंकर के विवाह निमंत्रण पत्र का आदान-प्रदान किया गया। 44 वर्षों से शिव मंदिर सहेली गली केदारपुर से प्रति वर्ष मंडली के मुख्य तत्वावधान में भगवान शिव की आकर्षक बारात एवं शोभा यात्रा पारंपरिक रूप से निकाली जा रही है। इस संदर्भ ें सहेली गली स्थित शिव मंदिर परिषर में भजनाश्रम में एक बैठक आहूत की गई। जिसमें मंडली के सदस्यों की सहमति से मंडली के सदस्य भोलानाथ विश्वकर्मा एवं संजय मिश्रा को संयुक्त रूप कार्यक्रम प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा जारी निर्देशों को ध्यान में रखते हुए महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर 8 मार्च को भगवान शिव की आकर्षक बारात एवं शोभा यात्रा निकाली जाएगी। जिसकी तैयारी जोरों पर है। वहीं शिव बारात की शोभा बढ़ाने व सहभागिता हेतु प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी केनाबांध, मायापुर, काली मंदिर एवं अन्य मंडलियों को आमंत्रित किया जएगा।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply