अंबिकापुर@महतारी वंदन योजना : केवाईसी व आधार लिंक कराने बैंकों में लगी महिलाओं की भीड़

Share


अंबिकापुर,28 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। महतारी वंदन योजना के राज्य सरकार ने प्रदेश के हर विवाहित महिलाओं को हर महीने 1 हजार रुपए देने की घोषणा की है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया अंतिम चरण में है। महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च को महिलाओं के खाते में भुगतान किया जाना है। इसे लेकर महिलाओं में उत्साह है। वहीं कई ऐसी महिलाएं हैं जिनका आवेदन रिजेक्ट कर दिया गया है उनके चेहरे पर मायूसी भी देखी जा रही है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया से महिलाओं के खाते का जांच कराया जा रहा है। जिसमें कई महिलाओं के बैंक खाते की जानकारी में आधार सीडिंग का मिलान नहीं हो रहा है। हितग्राहियों से त्वरित रूप से बैंकों के माध्यम से आधार सीडिंग अपडेट करने की अपील की गई है। ताकि निर्धारित तिथि को उनके आधार सीडेड बैंक खातों में राशि का भुगतान हो सके। जिन हितग्राहियों के बैंक खाते आधार सीडेड नहीं है अथवा उनका आधार नंबर अपडेटेड नहीं है। ऐसे महिलाएं बैंक पहुंचकर अपने खाते की जांच करा रहे हैं। इस लिए बैंकों में महिलाओं की भीड़ देखी जा रही है। अपने खाते को आधार से लिंक कराने व केवाईसी कराने महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सुबह से महिलाएं बैंक पहुंचकर खाते को अपडेट कराने में लगे हैं। वहीं बैंकों में भीड़ होने के कारण महिलाओं का काम समय पर नहीं हो पा रहा है। महिला बाल विकास अधिकारी जेआर प्रधान ने बताया कि महतारी वंधन योजना के तहत कुल 2 लाख 32 हजार 247 आवेदन आए हैं। जिसमें सभी को सत्यापित किए गए हैं। वहीं दवा आपçा की अंतिम सूची 1 मार्च को जारी की जानी है। इसके बाद ही 8 मार्च को महिलाओं के खाते में भुगतान किया जाना है। महिला बाल विकास अधिकारी जेआर प्रधान ने बताया कि कई महिलाओं के बैंक खाते में एनपीसीआई का प्रोबलम सामने आया है। जिसमें कई महिलाओं का केवाईसी, खाते से आधार लिंक न होना जैसे प्रोबलम सामने आया है। महिला बाल विकास अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में एलडीएम से चर्चा कर ऐसे महिलाओं के प्राथमिकता से समाधान करने की बात कही गई है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply