अंबिकापुर,28 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। आबकारी विभाग के संभागीय उडऩदस्ता टीम ने 10 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ महिला को गिरफ्तार किया है। लुण्ड्रा थाना क्षेत्र की रहने वाली है। टीम ने उसके खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
आबकारी विभाग के संभागीय उडऩदस्ता टीम को मुखबिर से जानकारी मिली कि लुण्ड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम बहेराडीह निवासी गायत्री साहू द्वारा हुआ शराब तैयार कर बिक्री किया जा रहा है। सूचना पर संभागीय उडऩदस्ता टीम ने बुधवार को गायत्री साहू के घर में छापेमारी कर 10 लीटर अवैध महुआ शराब जत किया है।
टीम ने महिला के खिलाफ छाीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)क, 34(2) एवं 59 (क) के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के साथ आबकारी मुख्य आरक्षक रमेश दुबे, रामाधार कुशवाहा एवं कुमारूराम नगर सैनिक गणेश पांडे, एवं महिला सैनिक राजकुमारी उपस्थित रहे।
