अंबिकापुर,28 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिले के 80 निगरानी व गुंडा बदमाशों की हाजरी थानों में लगवाई गई। इस दौरान बदमाशों का थाने में उनका फोटोग्राफ एवं फिंगरप्रिंट लिए गए। पुलिस टीम द्वारा निगरानी एवं गुंडा बदमाशों को अपने-अपने निवास पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।
वर्षों से आपराधिक गतिविधयों में शामिल रहने वाले लोगों की सूची तैयार कर पुलिस ने उन्हें थाने में तलब किया है। ताकि जिले में शांति व सूरक्षा व्यवस्था बनी रही। एसपी ने जिले के सभी थाना व चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए थे कि थाना क्षेत्र के गुंडा बदमाशों की सूची तैयार कर थाने में हारी लगवाई जाए। एसपी के निर्देश पर जिले के समस्त थाना व चौकी क्षेत्रों में निवासरत 23 निगरानी बदमाश व 57 गुंडा बदमाशों की हाजरी लगवाकर गुजर बसर चेक किया गया। इस दौरान पुलिस ने निगरानी एवं गुंडा बदमाशों के अधतन फोटोग्राफ एवं फिंगरप्रिंट लिए गए। पुलिस टीम द्वारा निगरानी एवं गुंडा बदमाशों को अपने-अपने निवास पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस टीम द्वारा समय-समय पर चेक किये जाने पर अपने निवास में उपस्थिति होना पाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। निगरानी एवं गुंडा बदमाशों को थाना क्षेत्र से बाहर जाने से पूर्व सम्बंधित थाने में सूचना देते हुए ठहरने वाले निवास स्थान का पूर्ण पता देने की समझाइश दी गई, पुलिस टीम द्वारा मृत, वृद्ध एवं कई वर्षों से आपराधिक गतिविधियों से दूर रहने वाले निगरानी एवं गुंडा बदमाशों की अधतन सूची दर्ज की जा रही है।अभियान के तहत जिले के कुल 80 निगरानी एवं गुंडा बदमाशों की हाजरी थाने में लगवाई गई। निगरानी गुंडा बदमाशों को आपराधिक गतिविधियों से दूर रहने की सख्त चेतावनी दी गई। किसी भी आपराधिक गतिविधि में शामिल होना पाए जाने पर कड़ी वैधानिक कार्रवाई किए जाने के हिदायत दी गई है। सरगुजा पुलिस द्वारा निगरानी एवं गुंडा बदमाशों की चेकिंग अभियान सम्पूर्ण जिले में चलाकर आसामजिक तत्वों को कड़ा सन्देश दिया गया है।
