रायपुर,@छत्तीसगढ़ढ़ में बीईओ,डीईओ और प्राचार्यों के बड़ड़े स्तर पर तबादले की तैयारी

Share


रायपुर,27 फरवरी 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर ट्रांसफर की फाइल चल रही है। मुख्यमंत्री से अनुमोदन के बाद कभी भी आदेश जारी हो जाएगा। स्कूल शिक्षा विभाग के सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री की हरी झंडी मिलने के बाद दो-तीन दिन के भीतर कभी भी आदेश जारी हो सकता है।
सूत्रों का कहना है कि स्कूल शिक्षा विभाग में पहली बार बड़ी संख्या में डीईओ और बीईओ के तबादले किए जाएंगे। डीईओ में ही करीब दो दर्जन नाम हैं। याने 33 में से तीन चौथाई डीईओ बदल जाएंगे। इसी तरह जिन बीईओ और प्राचार्यों को प्रमोट कर डीईओ बनाया जाएगा, उनसे खाली हुई जगह पर भी पोस्टिंग की जाएगी। इससे ट्रांसफर का एक बड़ा चेन बन जाएगा। अफसरों ने बताया कि तबादले की फाइल स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के पास भेजी गई है। उनके हस्ताक्षर के बाद फिर समन्वय में सहमति के लिए फाइल जाएगी। मुख्यमंत्री समन्वय के मुखिया होते हैं। सो, उनके हरी झंडी मिलने के बाद आदेश जारी हो जाएंगे। डीईओ में उन चार जिलों में भी अफसरों की पोस्टिंग की जाएगी, जहां के डीईओ को स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने विधानसभा में निलंबित करने का ऐलान किया था। इसके अलावा बिलासपुर के डीईओ को भी बदलने की तैयारी है। एक प्राचार्य को न्यायधानी की कमान सौंपी जा रही है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply