कोरबा,27 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। छाीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री और लोक निर्माण विभाग के मंत्री अरुण साव ने कोरबा जिले के चोटिया-चिरमिरी मार्ग के उन्नयन और नवीनीकरण कार्य में गुणवााहीन निर्माण और अमानक कार्य पर बड़ी कार्रवाई की है। पीडल्यूडी,कोरबा के दो अधिकारियों (एस.डी.ओ) एसपी साहू, (उप अभियन्ता उपसंभाग -2 कटघोरा) राकेश वर्मा को गुणवााहीन निर्माण एवं अमानक कार्य की अनदेखा किया जाने पर निलंबित की कार्यवाही की गई है एवं तत्कालीन ईई ए.के वर्मा और एसडीओ उप संभाग कोरबा आर.एन दुबे को कारण बताओं नोटिस जारी कर सात दिवस के भीतर जवाब देने हेतु निर्देशित किया गया है। यह कार्यवाही प्रदेश के उप मुख्यमंत्री अरुण साव के दिशा निर्देश पर किया गया है,जिससे पूरे महकमे में हड़कंप मच गया है।
Check Also
सूरजपुर,@गुम इंसान की हत्या करने वाले आरोपी को चौकी खड़गवां पुलिस ने किया गिरफ्तार
Share सूरजपुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। दिनांक 28.01.2024 को ग्राम झींगादोहर, चौकी खड़गवां निवासी इन्द्रमनिया पण्डो …